Rajasthan Winter Holidays: राजस्थान में शीतकालीन अवकाश घोषित 12 दिनों की रहेगी छुट्टी, यहां जानिए पूरी जानकारी

Rajasthan Winter Holidays:राजस्थान राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए राज्य के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालय में 12 दिनों की छुट्टियां निर्धारित की गई है।

बता दे कि शिक्षा निदेशालय बीकानेर के अधीन संचालित हो रहे सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

लंबे समय से राजस्थान राज्य में शीतकालीन अवकाश को लेकर काफी असमंजस थी जो की अब स्पष्ट हो चुकी है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलवार ने बयान जारी करते हुए राज्य के सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्कूलों में 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश करने का आदेश दिया है।

जानकारी के लिए बता दे कि वर्तमान समय में राजस्थान राज्य के विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है जो कि 25 दिसंबर 2024 को समाप्त हो जाएंगी। परीक्षा समाप्त होने के ठीक अगले दिन यानी कि 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।

यानी कि इस बर्ष कुल 12 दिनों का शीतकालीन अवकाश रहेगा। यह अवकाश राज्य के मौसम विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार निर्धारित किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि दिसंबर महीने कड़क ठंड पड़ने वाली है।

इस बात को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है। ताकि छोटे बच्चों को सर्दी से राहत मिल सकें।

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश घोषित नोटिफिकेशन

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश घोषित के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस बर्ष 12 दिनों की शीतकालीन छुट्टी रहेंगी। यह छुट्टी 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक रहेंगी। बाकी आप अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते है। नोटिफिकेशन लिंक नींचे उपलब्ध है-

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश घोषित नोटिफिकेशनयहाँ क्लिक करें

Leave a Comment