Rajasthan Driver Syllabus Download: राजस्थान ड्राइवर भर्ती सिलेबस जारी, यहां करें डाउनलोड

Rajasthan Driver Syllabus 2024 Download: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग बोर्ड के द्वारा आगामी परीक्षा राजस्थान ड्राइवर भर्ती सिलेबस जारी कर दिया है। इस परीक्षा सिलेबस को आयोग की आधिकरिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

बता दे की हाल ही में आयोग के द्वारा राजस्थान ड्राइवर के 2756 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसकी परीक्षा तैयारी के लिए उम्मीदवार लाभार्थियों के लिए राजस्थान ड्राइवर भर्ती परीक्षा सिलेबस जारी किया गया है।

इस सिलेबस को आप आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। बाकी राजस्थान वाहन चालक परीक्षा हेतु सिलेबस और एग्जाम पैटर्न लिंक हमने अपने वेबसाइट के इस लेख में नींचे भी उपलब्ध कराया हैं। आप हमारे वेबसाइट के दिए गए लिंक से भी सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान ड्राइवर भर्ती सिलेबस हुआ जारी

राजस्थान ड्राइवर भर्ती सिलेबस 12 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। यह सिलेबस राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर पीएफ के रूप में उपलब्ध कराया गया है। जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान ड्राइवर भर्ती सिलेबस ओवरव्यू

क्रमांक संख्याविषय प्रश्न संख्या
1.सामान्य हिंदी30
2.सामान्य अंग्रेजी15
3.सामान्य ज्ञान – 50
4.सामान्य गणित25
कुल120

राजस्थान ड्राइवर भर्ती सिलेबस परीक्षा पैटर्न

  • परीक्षा प्रश्न पत्र में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • प्रश्नों की संख्या 120 होगी
  • पेपर की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • सभी प्रश्न बराबर अंक के होंगे
  • परीक्षा में कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक के प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

राजस्थान ड्राइवर भर्ती सिलेबस टॉपिक वाइज

सामान्य हिंदी

  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • क्रिया एवं विशेषण
  • तत्सम तद्भव
  • देशज एवं विदेशी शब्द
  • संधि अर्थ, प्रकार एवं संधि विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • पर्यायवाची एवं विलोम शब्द
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • शब्द शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि (वर्तनी सम्बन्धित अशुद्धि को छोड़कर वाक्य से सम्बन्धित अशुद्धियां)
  • काल के प्रकार (भेद)
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति

General English

  • Tenses/ Sequence of Tenses
  • Voice: Active and Passive
  • Narration: Direct and Indirect Transformation of Sentences:
  • Assertive to Negative
  • Interrogative
  • Exclamatory and Vice-Versa
  • Correction of Sentences
  • Words Wrongly Used
  • Use of Articles and Determiners Prepositions
  • Punctuation
  • Translations of Simple (Ordinary/Common)

सामान्य भूगोल

भूगोल:- राजस्थानः स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियां व वन सरंक्षण आदि

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति: ऐतिहासिक घटनाएँ, स्वतंत्रता आन्दोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता आदि

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं : खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि।

सामान्य विज्ञान:-भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक, प्रकाश का परावर्तन एवं नियम, आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, आदि

कंप्यूटर : कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन हार्डवेयर डिवाइस, सॉफ्टवेयर ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर इत्यादि। कार्यालय अनुप्रयोगों का अवलोकन–एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पॉवर पॉईट, इंटरनेट, ईमेल इत्यादि

सामान्य गणित

  • महत्तम समापवर्तक
  • लघुत्तम समापवर्तीय औसत
  • लाभ-हानि
  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात समानुपात
  • साझा
  • समय एवं कार्य
  • समय

Rajasthan Driver Syllabus 2024 Download Link

राजस्थान ड्राइवर भर्ती सिलेबस डाउनलोड यहाँ क्लिक करें
पोर्टल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

Leave a Comment